बच्चों ने लिया नववर्ष पर स्वच्छ समाज का संकल्प उम्र बचपन का विचार पचपन का

 स्थान: बेलगहना
संवाददाता : रवि राज रजक






ग्राम सत्तीबहरा व बेलगहना के स्कूली बच्चों के गठित बालसभा में बच्चों द्वारा नववर्ष के स्वागत में नृत्य व सभा का आयोजन अपने कोचिंग टीचर कुमारी डीगेश्वरी सोनवानी सत्तीबहरा के मार्गदर्शन में किया साथ ही अपने कार्यों में विशेष सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों का गुलदस्ता व स्व निर्मित ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट करते हुए नववर्ष की बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया , नृत्य व सभा के इस आयोजन में कचरा प्रबंधन के संबंध में चर्चा करते हुए खुद कचरा प्रबंधन करने का संकल्प लिया व उपस्थित ग्राम वासियों से इस हेतु सहयोग की अपील की।



 ज्ञात हो कि हाल ही में बालसभा कर बच्चों द्वारा सार्वजनिक समस्या रेलवे अंडरब्रिज में अंधेरे के समस्या को लेकर स्टेशन मास्टर से चर्चा की है बच्चों के मन मे सामाजिक कार्यों के प्रति इस सोंच को देखते हुए निश्चित ही भविष्य में एक विकसित समाज की तस्वीर उभरती नजर आ रही है। 



कार्यक्रम में ग्राम के युवा जनप्रतिनिधि श्री राम प्रताप सिंह, रमेश राठौर, दिलहरण यादव, हॉलीक्रॉस चर्च बेलगहना की सिस्टर जेम्मा बेक व सहयोगी तथा अंजना यादव , अरुण यादव व समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे साथ ही बच्चों द्वारा कोविड 19 के नियमों का भी पालन किया गया।

Post a Comment

0 Comments