अपर कलेक्टर श्री एसएन मोटवानी ने धान उपार्जन केन्द्र जयगनर, कन्दरई का किया औचक जाॅच।




बारदाने की उपलब्धता हेतु जिला विपणन अधिकारी को दिये निर्देष।


सूरजपुर/05 जनवरी 2021/-- कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा के निर्देषानुसार अपर कलेक्टर श्री एसएन मोटवानी ने जिला स्तरीय उड़नदस्ता दल के साथ आज धान उपार्जन केंद्र जयनगर, कन्दरई का औचक जांच किया। उन्होनें धान बेचने आये किसानों बलबीर, बहोरन परसापारा से, नंदलाल, बालगोविंद तलई कछार से, हीरालाल, मोती, परमेश्वर, धनकु जयनगर से ,बसंत, झम्मनराम केशवनगर के ऋण पुस्तिका एवं टोकन की जांच की। साथ ही उन्होनें फड़ में लाए गए धान की गुणवत्ता व नमी की जांच की। जिसमे नमी 11.1 प्रतिषत, 11.8 प्रतिषत, 12.4 प्रतिषत, 17.1 प्रतिषत पाया गया। धान के स्टेक से रेंडमली 5 बोरी धान का वजन किया जो क्रमशः 40.690, 40.900, 40.830, 40.870, 40.130 किलोग्राम पाया। फड़ में उपलब्ध कुल 12 स्टेक के धान का भौतिक सत्यापन किया। धान की कुल खरीदी 28700.80 क्विंटल किया गया हैं एवं 5092 क्विंटल धान का उठाव किया जा चुका हैं। शेष 23608 क्विंटल धान का उठाव जल्द किया जाना बताया गया है। उपार्जन केंद्र जयनगर में 247 बारदाना उपलब्ध हैं। 


इसी प्रकार धान उपार्जन केंद्र कन्दरई का जांच किया। धान बेचने आए किसान नरेश कुमार, हीरालाल, ननका, घुरणराम, राजाराम राजापुर से हंसकुमार, भूखल रतनपुर से शिवनाथ, अजरसाय के ऋण पुस्तिका एवं टोकन की जांच की गई साथ ही फड़ में लाए गए धान का गुणवत्ता नमी की जांच की गई जिसमे नमी 16.1 प्रतिषत 12.8. प्रतिषत 12.9ः प्रतिषत 14.6 प्रतिषत 14.0 प्रतिषत पाया। धान के स्टेक से रेंडमली 11 बोरी धान का वजन किया जो क्रमशः 41.240, 41.000, 41.150, 40.690, 41.120, 38.400, 40.850, 41.160 , 41.640, 38.640, 40.650 किलोग्राम पाया। कुल धान खरीदी 28475.20 क्विंटल हुआ एवं 3120 क्विंटल धान का उठाव हो चुका हैं। शेष धान 25355.20 क्विंटल का उठाव जल्द करना बताया गया हैं। उपार्जन केंद्र में 680 बारदाना उपलब्ध है।

किसानों को परेषानी न हो इसे ध्यान में रखते हुए अपर कलेक्टर श्री एसएन मोटवानी ने बारदाना की कमी को देखते हुए जिला विपणन अधिकारी को मौके पर बारदाना उपलब्ध कराने का निर्देश दिये।



ब्यूरो चीफ/- मोहन प्रताप सिंह IBN24 न्यूज चैनल, जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446

Post a Comment

0 Comments