पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया

 



ग्राम पंचायत नगोई में पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित किया गया था जिसमें नगोई बनाम शिवम बेलगहना टीमों के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें शिवम बेलगहना ने जीत हासिल किया शिवम बेलगहना की ओर से शिवम राजपूत, सागर दास मानिकपुरी, प्रमोद शुक्ला, दीपक यादव, अमित यादव की ओर से शानदार बल्लेबाजी की मदद से 10 ओवर में 140 रनो का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके बाद आकाश श्रीवास और राकेश रजक कि धार दार गेंदबाजी के सामने नगोई की टीम 67 रनो पर सिमट गई और शिवम बेलगहना ने 73 रनो से यह फाइनल मैच मे जीत हासिल किया ।

Post a Comment

0 Comments