गौरेला पेंड्रा मरवाही
संवाददाता रवि राज रजक
25 किलो गांजा के साथ एक बैगन और दो आरोपी पकड़ाये
ना काम आई चालाकी दो आरोपी गिरफ्तार
हफ्ते भर में दूसरी बड़ी कार्यवाही
गौरेला पेंड्रा मरवाही जबसे जिला बना है तब से इस जिले में मादक पदार्थ का परिवहन जोरों पर है लेकिन गौरेला पेंड्रा मरवाही की पुलिस भी पैनी नजर रखी हुई है आज रात 12:00 बजे मुखबिर से सूचना मिली की एक सफेद कलर की वैगन आर सीजी 04 एच ए 8960 जो खोडरी की ओर से गौरेला की तरफ आ रही है जिसमें गांजा परिवहन किया जा रहा है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौरेला के द्वारा उक्त सूचना पर नाकाबंदी की गई उक्त गाड़ी को रुकवाया गया परंतु चालक द्वारा गाड़ी ना रोक और तेजी से भागने का प्रयास किया गया जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर रोका उक्त गाड़ी की जांच करने पर 40 पैकेट में 25 किलोग्राम गांजा जिसकी कीमत 175000 आंकी गई तथा एक वैगनआर जिसकी कीमत ₹200000 कुल कीमत ₹375000 के साथ आरोपी हरि सिंह अगरिया पिता बिंदु सिंह उम्र 30 साल निवासी गंगपुर श्रीमती पिंकी राठौर पिता बहादुर राठौर उम्र 36 साल निवासी लालपुर को गिरफ्तार किया गयाविदित हो कि जिला गठन के पश्चात जी पीएम पुलिस के द्वारा गांजा नशाखोरी के खिलाफ अभियान छेड़ कर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें इसी सप्ताह के भीतर दूसरी बड़ी कार्यवाही है अवैध कारोबार जैसे जुआ सट्टा शराब गांजा इत्यादि के खिलाफ लड़ाई करते हुए आगे कार्यवाही जारी रहेगी
उक्त कार्यवाही में उल्लेखनीय भूमिका थाना प्रभारी गौरेला उपनिरीक्षक योगेश अग्रवाल एवं आरक्षक रवि त्रिपाठी गिरवर पैकरा अवधेश दिनकर की रही
0 Comments