सुकमा।
प्रेस नोट जारी कर युवा कांग्रेस के नेता दुर्गेश रॉय ने कहा कि जिला मुख्यालय में चल रहे रेत मामले को लेकर सीपीआई भाजपा के नेता सरकार की छवि को धूमिल कर रहे है। रेत ठेकेदार की बदमाशी के चलते खदान में रेत निकलना बंद हुआ है। ठेकेदार व ट्रेक्टर संचालकों के बीच रेट को लेकर विवाद चल रहा है लेकिन सीपीआई के नेता मनीष कुंजाम ने बयान जारी कर सरकार व मंत्री कवासी लखमा पर बेबुनियाद आरोप लगाया गया है जो जनता जानती आ रही है 22 वर्षों से माननीय मंत्री जी की छवि जनता जान रही है इस तराह के बयान से जनता को गुमराह करना कही न कही ओछी राजनीति है जिस तराह से मंत्री बनने के बाद सुकमा जिले का विकास हो रहा है यह सब विपक्ष के लोग नही पचा पा रहे है जबकि ऐसा कुछ भी नही है। इस पूरे मामले में प्रशासन जांच करवा रहा है और उचित करवाई करेगा । लेकिन इस मामले में राजनीति करना गलत है।
0 Comments