कवि सम्मेलन सम्पन्न
मुंगेली जिले के लोरमी में सुप्रसिद्ध कवि ने अपने कला से हँसा हँसा कर लोगो को लौट पोट किया ।
मुंगेली : जिले के लोरमी में आये सुप्रसिद्ध कवि मोर अली साहब एवम अन्य कवि ने लोगो का भरपूर आनंद किया। इन कवि ने अपने अपने कला का प्रदर्शन कर लोगो को हँसा हँसा कर लोट पोट कर दिये।
जिसमे मुख्य अतिथि लोरमी विधायक श्री धर्मजीत सिंह ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष सागर सिंह बैस , पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल दास , रवि शुक्ला एवम नगर के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे ।
0 Comments