कुसमुण्डा- क्षेत्र में जगह जगह किया जा रहा है चंगाई सभा का आयोजन, विरोध करने पर धर्मसेना प्रशासनिक प्रमुख को दी जा रही जान से मारने की धमकी..

 



कोरबा जिले के कुसमुण्डा क्षेत्र में धर्म विरोधी विचारधारा के लोगों के द्वारा काफ़ी दिनों से जगह जगह चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा है, हिन्दू धर्मरक्षको द्वारा विरोध किये जाने पर उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी जा रही है।



कोरबा/छत्तीसगढ़– छत्तीसगढ़ की आद्योगिक नगरी कोरबा शहर के अंतर्गत आने वाले कुसमुण्डा क्षेत्र में कुछ हिंदू समाज से ईसाई धर्म अपनाए लोगों द्वारा काफ़ी दिनों से जोरो सोरों से ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।  प्रचार प्रसार तक तो ठीक है लेकिन जगह जगह चंगाई सभा आयोजन कर भोले भाले क्षेत्रवासियों को उनके गम्भीर बीमारी तक को ठीक करने का दावा कर बहला फुसला कर एवम जबरजस्ती उनको ईसाई धर्म अपनाने के लिए हिन्दू देवी देवताओं को भूत प्रेत व यीशु मसीह को परमात्मा बताकर बाध्य भी किया जा रहा है। जो हमारे हिन्दू धर्म के प्रति आस्था रखने वाले लोगो के लिए अत्यंत ही चिंताजनक है।



संविधान के अनुसार भारत मे कोई भी जाति धर्म का व्यक्ति किसी भी धर्म के देवी देवता का पूजा कर सकता यह उसका सामान्य अधिकार है लेकिन यह भी है कि शासन प्रशासन की अनुमति के बिना कोई भी चंगाई/प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं कर सकता यह गैर कानूनी अपराध माना गया है। लेकिन क्षेत्र के कुछ हिन्दू विरोधी विचारधारा के लोगों के द्वारा जगह जगह चंगाई सभा का आयोजन किया जा रहा है और लोगो के दुख दर्द व बीमारी को ठीक करने का प्रलोभन देकर आम जनता को भ्रमित किया जा रहा है। 


चंगाई सभा को विस्तार रूप देने के लिए कुसमुण्डा क्षेत्र में अवैध चर्च/प्रार्थना भवन का निर्माण भी जोरो सोरों से किया जा रहा है, न इनको शासन प्रशासन का डर है और न ही कोई अधिकारियों का खौफ। कुछ दिन पूर्व ईमली छापर कुचेना मोड़ में बबलू साहू नामक व्यक्ति द्वारा बिना अनुमति लिए अवैध चर्च/प्रार्थना भवन का निर्माण किया जा रहा था जिसका विरोध करते हुए वहां के धर्मरक्षको व स्थानीय निवासियों द्वारा प्रशासन को आवेदन देकर उसको रुकवाया गया और भवन निर्माण को तोड़ने के लिए आग्रह भी की गई है ।


 चर्च/प्रार्थना भवन का निर्माण रुकते देख धरमपुर गेवराबस्ती निवासी गुरुवार अजगळे उर्फ अजय कुमार अजगळे पिता पतिराम उम्र 35 वर्ष जो कि विगत 3 वर्षों से ईसाई धर्म को अपनाकर पास्टर का कार्यभार देख रहा है और अपने घर में चंगाई सभा का आयोजन करता है वह आगबबूला हो गया और क्षेत्र के हिन्दू धर्म संगठन "धर्मसेना" के प्रशासनिक प्रमुख का दायित्व सम्हाल रहे तामेश्वर दास महंत पिता श्री तुलसीदास महंत को फोन करके एस टी/एस सी में फंसा देने की बात करते हुए जान से मारने की धमकी तक दे डाली । फोन पर ही गुरुवार अजगळे द्वारा चंगाई सभा के माध्यम से लोगों के बीमारी ठीक करने का दावा किया गया है और अस्पताल में इलाज व डॉक्टरी इलाज को झूठा साबित भी किया गया । कुचेना में बन रहे अवैध चर्च के निर्माण का विरोध के बाद उसको प्रशासन द्वारा स्टे लगा कर निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया , जिसको देखकर गुरुवार अजगळे को कही न कही ये डर सता रहा है कि अब उसके घर में बन रहे चर्च को प्रशासन रुकवा न दे।


गुरुवार अजगळे उर्फ अजय कुमार अजगळे जो कि एक हिन्दू धर्म से है और वह आज अपने घर में शासन से बिना अनुमति लिए चर्च/प्रार्थना भवन का निर्माण कर रहा है और इसी बात का तामेश्वर दास महंत द्वारा विरोध किये जाने पर "मेरा पहुँच पुलिस से भी ऊपर तक है मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,मेरे घर में चर्च बनने से कोई नही रोक सकता जाओ मेरे नाम में एफआईआर दर्ज करा दो" कहते हुए धमकी दिया गया । और धमकी में यह भी कहा गया कि "तामेश्वर दास 24 घण्टे तेरे सुरक्षा में पुलिस प्रशासन थोड़ी रहेगा ,तेरे नाम से एस टी/एस सी में केस दर्ज कराऊंगा और पुलिस कुछ नहीं किया तो मैं तेरा जान ले लूंगा" बोलकर धमकाया गया।


तामेश्वर दास महंत पिता श्री तुलसी दास महंत जो की एक समाज सेवक व गौ रक्षक है और कुसमुण्डा व कोरबा क्षेत्र में दिन रात गौ माताओ व जरूरतमन्द लोगों की सेवा कर रहा है जिस कारण से वह ज्यादातर घर से बाहर ही रहता है और अक्सर देर रात्रि घर पहुँचता है और लोगों के द्वारा इस प्रकार से खुलेआम मिल रहे धमकी से उसको अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है जिसकी शिकायत लेकर धर्मसेना प्रशासनिक प्रमुख तामेश्वर दास महंत कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर सर से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी दी जिस पर कोरबा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कुसमुण्डा प्रभारी को कॉल कर मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिया दिए।


घटना की शिकायत व एफआईआर दर्ज कुसमुण्डा पुलिस द्वारा कर ली गई है व जल्द ही मामले की जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया गया है।


अब देखना लाजमी होगा कि कुसमुण्डा क्षेत्र में खुले आम चल रहे चंगाई सभा, अवैध चर्च भवन निर्माण करने वालों व शासन के बिना भय के लोगों को जान से मारने की धमकी देने वालों पर पुलिस प्रशासन क्या कार्यवाही करती है।

Post a Comment

0 Comments