कोरबा/पाली:- राज्य शासन से अपनी नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आव्हान पर जिले के सभी ब्लाकों से 370 पंचायत सचिव आज से कामबंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है जहां पाली जनपद अंतर्गत सभी सचिव भी अपने इस आंदोलन को सफल बनाने में जनपद कार्यालय के पास एकजुट होकर बैठ गए है।जिससे पहले ही दिन पंचायत संबंधी कामकाज पर असर देखने को मिला।इस विषय पर प्रदेश पंचायत सचिव संघ के ब्लाक अध्यक्ष पुनिदास मानिकपुरी ने बताया कि पंचायत सचिव संघ द्वारा अपने नियमितीकरण के एक सूत्रीय मांग को लेकर राज्य शासन को ज्ञापन सौंपा गया लेकिन उनकी मांग को शासन द्वारा अनदेखा किये जाने के फलस्वरूप प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर 24 दिसंबर को एक दिवसीय रैली प्रदर्शन कर तथा आज से कामबंद करते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए है तथा जबतक मांग पूर्ण नही होगी यह आंदोलन हर हालात में परस्पर जारी रहेगा।उक्त हड़तालके प्रथम दिवस में प्रदेश पंचायत सचिव संघ के प्रदेश महामंत्री सुनील जायसवाल, कोरबा जिला प्रवक्ता संतोषराव बाघमुड़े, पाली ब्लाक उपाध्यक्ष गिरीश चंद कश्यप, सचिव अनिल कुमार कैवर्त, सह सचिव दूजे सिंदे, प्रवक्ता अश्लेष डिक्सेना, कोषाध्यक्ष रामकुमार टेकाम सहित पाली ब्लाक के समस्त ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित रहे।
0 Comments