बेलगहना : संवाददाता : रवि राज रजक
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव द्वारा अवैध शराब मादक पदार्थों की बिक्री एवं परिवहन पर रोक लगाने हेतु निर्देशित किया गया था इस पर बेलगहना चौकी प्रभारी दिनेश चंद्र के द्वारा लगातार कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी तारतम्य में बेलगहना चौकी प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि काले नीले रंग की हीरो एच एफ डीलक्स गाड़ी नंबर सीजी 10 9392 में एक व्यक्ति गांजा का परिवहन करते हुए बुड़ावनडांड से भनवाटंग मरही माता मंदिर की ओर जा रहा है सूचना पाते ही चौकी प्रभारी ने अपने उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन में टीम गठित कर मुखबीर के निशानदेही पर स्टाफ के साथ काले नीले रंग की मोटरसाइकिल सवार युवक को रोककर पूछताछ किया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गौतम राठौर पिता संतोष राठौर उम्र 32 साकीन बूढ़ाहावन थाना गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही बताया जिसके कब्जे से 1 किलो 50 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसकी कीमत ₹12000 बरामद हुआ आरोपी द्वारा मादक पदार्थ गांजा को अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर धारा 20 बी एन डी पी एस के तहत कार्यवाही किया गया बनवाटंग मरही माता के मंदिर के पास दो अलग-अलग व्यक्तियों को अवैध शराब बिक्री करते हुए बेलगहना पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी दिनेश चंद्रा प्रधान आरक्षक मिलाकर सेठ रमाशंकर पैकरा आर 203 1491 1427 487 687 1425 की अहम भूमिका रही
गांजा तस्कर आरोपी।
गौतम राठौर पिता संतोष राठौर उम्र 32 थाना गौरेला जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही
आबकारी एक्ट आरोपी
जयप्रकाश पनिका पिता दीनदयाल उम्र 32 साकिन खोनसरा चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर
शत्रुहन बैगा पिता हरि सिंह उम्र 33 साकीन टाटीधार चौकी बेलगहना थाना कोटा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़
0 Comments