ग्राम पंचायत पिपरिया कुम्हारी दर्री के सचिव राजेंद्र कुमार जयसवाल पर ग्रामीणों ने लगए गंभीर आरोप कार्यवही की माँग की

पसान-:विकास खण्डपोड़ी उपरोडा ग्राम पंचायत पिपरिया
एव कुम्हारी दर्री के सचिव राजेंद्र कुमार जयसवाल पर ग्रामीणों एव
जन प्रति निधियों गंभीर आरोप लगते जाँच उचित कार्यवही की मांग की है, तथा 15साल से जमे सचिव को तुरंत हटाने की माँग किया गया है। ब्लाक काँग्रेस कमेटी के आध्यक्ष बचनसाय कोराम ने बताया कि 15वर्षो पिपरिया ग्राम पंचायत में सचिव राजेंद्र जायसवाल भारत स्वच्छता अभियान शैचालय निर्माण मे भारी धांधली कर लाखो की हेरा फेरी की गयी लगभग जहाँ 700सौ का था वही 300-400सौ


 शैचालय का अधूरा व अपूण शैचालय ही बनाये जो उपयोग के लायक नहीं है। इसी तरह ग्राम पंचायत कुम्हारी दर्रि के पंचायत में भी वही हल जहाँ आज मिस्त्री व मजदूरों को मजदूरी भुगतान नही मिली है गत माह ग्राम पंचायत कुम्हारी दर्रि मे गरीबी रेखा अन्तर्गत मिलने वाले राशन 20कट्टी चावल को अवैध रूप अफरा तफरी करते हुए पसान नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी द्वारा रँगे हाथो पकडा गया जीसमे ग्रामीणों द्वारा सचिव का हाथ बताया गया लेकिन अब तक सचिव के उपर कोई कार्य वाही नही हुई ग्राम समलाई महिला 70वर्षीय तीज कुवंर विधवा पेंशन व गरीबी रेखा के राशन कॉर्ड के लिए चक्कर लगा रही हैं। लेकिन उसे आज तक न राशन मिला न पेंशन ग्राम पिपरिया की राज कुवंर 25वर्ष गोद मे 5माह का बच्चा लेकर कई बार ग्राम पंचायत का चक्कर लगाई लेकिन उसका नाम राशन कॉर्ड मे नही जोड़ा गया मूल निवासी कोडगर का रहने वाला सचिव कटघोरा मे 50लाख की विल्डिंग बना कर बैठा है। एक या दो दिन पंचायत में रहता है बाकी दिन अपने निवास कटघोरा आराम फरमाता जिससे ग्राम पंचायत का सारा विकास ठाप पड़ा है। 


  संवाददाता
मिथलेश कुमार
     पसान
23/11/2020

Post a Comment

0 Comments