गैस एजेंसियों के संचालकों की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को समय पर गैस नहीं मिल पा रहा है और लोगों को जरुरी काम छोड़कर ऐजेंसियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं....
कोरबा::--कोरबा जिले के पसान समेत ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू गैस सिलेंडर की किल्लत से उपभोक्ता परेशान हैं। गैस सिलेंडर की आपूर्ति नहीं होने से उपभोक्ताओं को एजेंसी का चक्कर लगाना पड़ रहा है।
बता दें कि पसान में एकमात्र इंडेन गैस एजेंसी है। जिस पर पसान सहित आसपास के सैकड़ों गाँव निर्भर है...इस एजेंसी से उज्ज्वला योजना सहित करीब 5 हजार से ज्यादा उपभोक्ता जुड़े हैं। प्रत्येक माह हजारो गैस सिलेंडर की आपूर्ति की जाती थी। किंतु, पिछले दो माह से गैस एजेंसि के संचालक की मनमानी के कारण उपभोक्ताओं को समय पर गैस नहीं मिल पा रहा है और लोगों को जरुरी काम छोड़कर ऐजेंसियों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं..लगातार आपूर्ति में अनियामियता बनी रहती हैं.। आपूर्ति बंद होने के वजह से गैस की कालाबाजारी लगातार दूसरे जिले के गैस एजेंसी से करवाई जा रही हैं ..। यहा खुलेआम गैस की कालाबाजारी हो रही है। 700 रुपये का सिलेंडर पंद्रह सौ रुपये में ब्लैक किया जा रहा है...
जबकि उपभोक्ता एजेंसी में महीने भर अपनी बारी का इतजार करते रहते हैं। बुक करवाने के बावजूद उपभोक्ताओं को समय पर सिलेंडर नहीं मिल रहा है। गैस एजेंसी संचालकों की आए दिन की मनमर्जी से तंग उपभोक्ताओं का धैर्य अब जवाब जवाब दे रहा।*
गैस उपभोक्ताओ ने बताया पसान में इंडेन गैस एजेंसी तो है...जिसपे आसपास के सैकड़ो ग्राम के लोग निर्भर हैं किंतु गैस ऐजेंसी में कभी गैस नही दिया जाता..।।
ग्रामीणों के अनुसार::-
पसान व आसपास के ग्रामीणो ने बताया कि पसान इंडेन गैस एजेंसी में सिलेंडर की किल्लत हमेशा बनी रहती हैं...ग्रामीणों के अनुसार किल्लत की वजह गैस एजेंसी संचालक की उदासीनता व लापरवाही है जिसकी वजह से ऐसी स्थिति लगातार निर्मित हो रही है ....जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को है किंतु उनके द्वारा न एजेंसी वितरक के ऊपर कार्यवाही की जा रही हैं ना ही गैस सिलेंडर की व्यवस्था जिससे लोगो मे जनाक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है ...ग्रामीणों का कहना है कि जल्द ही इस समस्या से निजात नही मिलेगा तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा जिसके जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन होगी...
0 Comments