ग्राम पंचयात सधवानी के मजदूर मनोज कुमार सत्य प्रकाश एवं प्रकाश कुमार लोधा मनोज कुमार नागेश प्रवीण कुमार जो की केंवची रेंज के ए टी आर फारेस्ट मे पोताई का काम प्रवेश तिवारी से ठेके मे लिए थे और कार्य करने पर केंवची के द्वारा मजदूरी नहीं दिया जा रहा था जिसकी शिकायत मजदूरों ने जिलाध्यक्ष इदरीश अन्सरी राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के पास की जिसपे जिलाध्यक्ष इदरीश अन्सरी के द्वारा रेंजर से एवं प्रवेश तिवारी से तत्काल बात कर मजदूरों का पैसा दिलाया गया
0 Comments