रात में घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को चोरी करने का प्रयास, सफल न होने पर मोटरसाइकिल की दोनों पहिये को खोल के किया पात

सूरजपुर/भैयाथान-- काफी दिनों से सूरजपुर जिले ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है सूरजपुर जिले के अनेकों ग्रामीण क्षेत्र ऐसे है जहाँ कई प्रकार की चोरी जैसी घटनाएं लगातार घटित हो रही है फिर चाहे कबाड़ की चोरी हो, समर्सिबल पम्प या फिर ट्यूबेल चोरी की हो या फिर अन्य प्रकार की चोरियां हो ये चोरियां लगातार हो रही है इन चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए है कि चोरी के वारदातों पर लगाम लगती दिखाई नही दे रही है वही अब ये चोर घर के बार खड़ी मोटरसाइकिलों पर भी नज़र लगाये बैठे है।



जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत दुग्गा निवासी मुकेश राजवाड़े जो कि मेन रोड दुग्गा में है वही मेन रोड दुग्गा में घर पर किराना दुकान भी संचालित है जो कि रात के समय मोटरसाइकिल घर के बाहर दरवाजे के किनारे खड़ी थी रात्रि में किसी अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल को घर से महज 100 से 200 मीटर दूर घर के पीछे नगर पंचायत भटगांव के द्वारा निर्माण किये गए स्टेडियम के बगल में महुआ पेड़ के नीचे मोटरसाइकिल को खड़ी कर मोटरसाइकिल की दोनों पहिया को टायर सहित खोल के चोरी कर लिया गया।



नशे के आदी हो चुुके नशेड़ीओ के द्वारा चोरी किए जाने का है संदेश-- क्षेत्र में नशेड़ीओं का लगातार संख्या बढ़ते जा रहा है फिर वो उम्र दराज हो या फिर कम उम्र के वैसे भी आजकल नशाखोरी करना एक फैशन सा बन गया हैै जिसमें आज के समय मेें युवा पीढ़ी नशा खोरी में घुुुसतेे जा रहा जो यही युवा पीढ़ी नशा करने के लिए पैसा की कमी होने के कारण यही युवा पीढ़ी चोरी में संलिप्त होते जा रहा है वही नजारा ग्राम पंचायत दुग्गा में हुए  मोटरसाइकिल की दोनों पहिए की चोरी में नजर आई  क्योंकि चोरों के द्वारा   मोटरसाइकिल को घर से 100 सेे 200 मीटर दूर घर क पीछे महुआ पेड़ के नीचे मोटरसाइकिल को मेन  स्टैंड पर खड़ी करके मोटरसाइकिल के दोनों पहिया को खोला गया है चोरों के द्वारा चोरी किए जाने के पहले या तो बाद में चोरों के द्वारा नशा पान किया गया है जो कि मोटरसाइकिल के दोनों पहिया को चोरी किए गए स्थान पर बियर का बोतल और चखना का पन्नी साफ तौर पर दिखाई दे रहा है।
क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी प्रकार की चोरी होने से ग्रामीण है भयभीत क्योंकि ग्राम पंचायत दुग्गा बरौधी डुमरिया या आसपास के क्षेत्रों में आए दिन किसी न किसी प्रकार की चोरी की वारदात होती सुनाई देती है जो कि ट्यूबेल समर्सिबल पंप हो या अन्य प्रकार की चोरी की घटनाएं लगातार घटित हो रही हैं और चोरों के मंसूबे इस तरह बुलंद हैं कि लगातार चोरी बढ़ती जा रही है क्या चोरी करने वाले चोर बाहर के हो सकते हैं या फिर लोकल यह तो जांच से ही पता चलेगा।


मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) IBN24 न्यूज चैनल जिला सूरजपुर, छत्तीसगढ़। 9098941446

Post a Comment

0 Comments