सक्ती थाना में तैनात आरक्षक ने मोबाइल रखने का झूठा आरोप लगाते हुए ग्रामीण की जमकर की पिटाई, थाना में मामला हुआ दर्ज

 



सक्ति (IBN24 NEWS) : थाना क्षेत्र के ग्राम होंठों में एक ग्रामीण पर मोबाइल रखने का झूठा आरोप लगाते हुए आरक्षक ने अश्लील गाली गलौज करते हुए जमकर पिटाई कर दी जिससे शरीर में चोटें आई है । आपको बता दें कि घटना

23 नवंबर 2020 की है प्रार्थी प्रदीप कुमार पिता सम्मेलाल यादव उम्र 33 वर्ष ग्राम सोंठी निवासी ने थाना सक्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया की थाना सक्ती में पदस्थ आरक्षक गिरधारी कंवर द्वारा 23 नवंबर को करीबन 3 बजे अपने घर में था उसी समय गिरधारी कंवर आया और मोबाईल रखने का आरोप लगाया बार -बार मोबाइल नहीं रखने की बात कहने पर भी आरक्षक नहीं माना और

चलो मेरे साथ कहकर अपने मोटर सायकल में बैठाकर धुमापारा ले गया और धुमापारा में संपत के घर के पास रूके और फिर बोला कि मेरा मोबाईल तुम ही रखे हो तब मैने फिर निवेदन करते हुए कहा कि मोबाईल नही रखा हूं इसी बात पर आरक्षक गिरधारी कंवर ने

मां -बहन की अश्लील गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हांथ मुक्का एवं डंडा से मारपीट किया मारपीट करने से मेरे चेहरा एवं दाहिने हांथ का भुजा एवं पीठ बांया पैर में चोंटे आई है और चोट के कारण असहनीय दर्द हो रहा है उक्त घटना के दौरान संपत सतनामी, पुनम सतनामी, सुमन सतनामी , बलराम साहू, ओम कुमार यादव मौके पर मौजूद था जिनके द्वारा बीच बचाव भी किया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए नगर निरीक्षक रविंद्र अनंत ने तत्काल अपने उच्च अधिकारी को अवगत कराते हुए प्रार्थी प्रदीप कुमार पिता सम्मेलाल यादव कि रिपोर्ट पर अपराध कायम करते हुए थाना सक्ती में पदस्थ आरक्षक गिरधारी कंवर के विरुद्ध भादवी की धारा 294, 323, 506, के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

इस संबंध में नगर निरीक्षक रविन्द्र अनंत ने बताया की सक्ती थाना में पदस्थ आरक्षक 417 गिरधारी कंवर जिसकी डयूटी 16 नवंबर 2020 को थाना कार्य मे डियूटी 13 से 21 बजे तक लगाई गई थी जो कर्तव्य से अनुपस्थित रहने पर 16 नवंबर 2020 के 13:30 बजे गैरहाजिर दर्ज की गई थी ।

23 नवंबर प्रार्थी प्रदीप कुमार यादव कि रिपोर्ट पर थाना सक्ती में पदस्थ आरक्षक गिरधारी कंवर के विरुद्ध भादवी की धारा 294, 323, 506, के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Post a Comment

0 Comments