सक्ती(ibn24news): नगर से सटे ग्राम पोरथा में 23 वर्षीय युवक सोनू यादव ने 24 नवंबर की दरमियानी रात को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पोरथा निवासी 23 वर्षीय युवक सोनू यादव पिता साधराम यादव ने 24 नवंबर की रात्रि गले में लुंगी का फंदा बना कर फांसी लगा कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। नगर निरीक्षक रविन्द्र अनंत ने बताया कि मामले की सूचना मिलते थाने से स्टाफ मृतक के घर पहुंच पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर जांच में लिया गया है। वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस आसपास के लोगों से व मृतक के करीबियों से पूछताछ कर रही है ताकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।
0 Comments