छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की ओर से जांजगीर कचहेरी चौक पर छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर किया गया महाआरती





छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की ओर से हर साल की तरह इस साल भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा हर्सो उल्लास के साथ छत्तीसगढ़ महतारी का महाआरती किया गया वहीं कोरोना काल covid19 महामारी को देखते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना द्वारा टोटल दिष्टेंसिंग व शासन के निर्देशों का पालन करते हुए किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ महतारी की पुजा आरती फूलमाल्या अर्पण कर छत्तीसगढ़ महतारी की वंदना किया गया जिसमें जांजगीर चांपा जिला के ब्लॉक सक्ती,डभरा, चांपा, जैजैपुर, अकलतरा, शिवरीनारायण, से तमाम छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के सेनानी भारी संख्या में मौजुद थे।



छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जांजगीर चांपा के जिला संयोजक भूपेन्द्र सेन का कहना है हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़,छत्तीसगढ़ी, और छत्तीसगढ़िया,छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ीयावाद स्थापित करना है जिससे छत्तीसगढ़ियो के आने वाले पीढ़ी को रोजगार मिल सके। 

सक्ती ब्लॉक के दीपक यादव का कहना है छत्तीसगढ़ में पहले प्राथमिकता छत्तीसगढ़ियो का होना चाहिए चाहे वह बिजनेश में हो या नौकरी में हो छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ियो का अधिकार जल जंगल और जमीन पर होना चाहिए।



दीपक यादव का कहना है छत्तीसगढ़ राज्य में छत्तीसगढ़ियों को विधायक सांसद और मंत्री बनने का पुरा अधिकार है फिर भी छत्तीसगढ़ राज्य में दुसरे देशों से आए हुए लोग यहां मंत्री विधायक और सांसद बने बैठे हैं

जिसका छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना पुरजोर विरोध करता है सक्ती के दीपक यादव का कहना है अपना अधिकार मांगने से नहीं मिलता उसे छिन्ना पड़ता है और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना मांगने में नहीं छिन्ने में विश्वाश रखता है 

 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ीयो ने दिया अपनी एकता का परिचय

Post a Comment

0 Comments