भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिग्रेड छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष मा.प्रकाश अनंत जी द्वारा मंच को सम्बोधित करतें हुए, महासमुंद के प्रदेश स्तरीय 31.10.2020 को दिन शनिवार को गजानंद फार्म हॉउस भंवरपुर सड़क स्थित सरायपाली की पावन धरा पर आहूत बैठक में माननीय धर्मेंद्र बंजारे जी को ब्रिगेड की कार्यकारणी प्रदेशाध्यक्ष पद से नवाजा गया हैं। उक्ताशय घोषणा को सुनकर जयघोष की नारा गूँजने लगा।28 जिलों में से अधिकांश जिलाध्यक्षो ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।और यह साबित कर दिखाया कि,छत्तीसगढ़ प्रदेश में ब्रिगेड परिवार अपनी आगाज किया हैं।जिन्हें नाकारा नहीं जा सकता। सुश्री प्रदेशाध्यक्ष प्रमिला सोनवानी एवं सभी महिला पदाधिकारियों ने भी अपनी अहम भूमिका अदा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी हैं। यह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ब्रिग्रेड छत्तीसगढ़ की पहली बैठक थीं।जिसमें सैकड़ों पदाधिकारियों ने अपनी कीमती समय जाया नहीं होने दिया।इसीलिए घरांचल एवं दूराँचल से लेकर वनांचल तक की पदाधिकारीगण सहभागिता निभाई हैं।
0 Comments