तेज रफ्तार कार ने एक महिला को अपनी चपेट मे लेते हुये बिजली खम्भे मे जा टकराइ, महिला हुई घायल



कोरबा /जटगा-यह घटना जटगा चौकी के अन्तर्गत जटगा बस स्टैंड की है। सड़क किनारे सभी प्रकार कि दुकाने लगी हुयी थी। वहाँ एक कपडा का भी दुकान लगा था जो बिलकुल बिजली खम्भे कि बगल मे है। उस कपड़े कि दुकान मे एक महिला कपडा खरिदी करने के लिये कपडा देख रही थी।उसी समय कटघोरा तरफ़ से तेज रफ्तार से आ रही कार(गाडी क्रमांक CG 10V 7881)चालक लापरवाही पुर्वक चलाते हुऐ।उस महिला को टक्कर मारते हुये।बिजली कि खम्भे से जा टकराई। जिससे बिजली खम्भे भी टुट गया, और महिला मौके पर बेहोश हो गयी,यह घटना लगभग 11बजे कि है।अब आप अनुमान लगा सकते हैं कि वह कार कितना तेज रफ्तार मे रहा होगा।जिससे बिजली खम्भे टूट गया वह तो एक इंसान है।घायल महिला को राहगीरों कि मदद से उपस्वाथ्य केन्द्र जटगा मे भर्ती कराया गया।


प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र कटघोरा के लिए रिफ़र किया गया। मिली जानकारी के अनुसार अनुसार बताया जा रहा है उस घायल महिला का नाम कृष्णा बाई ग्राम घुमानीडान्ड कि है। फिलहाल । महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।



रिपोर्टर : अजय दास महंत

Post a Comment

0 Comments