चाकाबुड़ा के पंचायत भवन में आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई

 





चाकाबुड़ा:- बांकी मोंगरा क्षेत्र ग्राम चाकाबुड़ा के पंचायत भवन में आज राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई,पूजा अर्चना कर दिप प्रज्वलित किया गया।इस अवसर पर पवन सिंह कमरो ने कहा कीराष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीकी 150वीं जयंती मनाई जा रही है। गांधी जी के जन्म के 150 साल पूरे होने के बाद भी उनके द्वारा किए गए आंदोलनों को आज भी याद किया जाता है। सत्य और अहिंसा के प्रति उनके अनूठे प्रयोग उन्हें आज दुनिया का सबसे अनूठा व्यक्ति साबित करते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं गांधी के वो 5 आंदोलन जिन्होंने आज भी लोगों को अंदर तक हिला रखा है। उपसरपंच जीतेन्द्र जोशी  ने बताते हुए कहा कि स्वच्छता कोई ऐसा कार्य नहीं है जो पैसा कमाने के लिये किया जाए बल्कि, ये एक अच्छी आदत है जिसे हमें अच्छे स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवन के लिये अपनाना चाहिये। स्वच्छता सबसे पुण्य का कार्य है जिसे जीवन का स्तर बढ़ाने के लिये एक बङी जिम्मेदारी के रुप में हर एक को अनुकरण करना चाहिये। हमें अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता, पर्यावरण की स्वच्छता, अपने आस-पास की स्वच्छता और कार्यस्थल की स्वच्छता आदि करनी चाहिये। हमें पेड़ों को नहीं काटना चाहिये और पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिये पेड़ लगाना चाहिये।हर दिन कोरोना के हज़ारों नए मामले सामने आ रहे हैं जबकि सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है. दुनिया भर के कई शहरों और पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति देखने को मिल रही है जब तो इस रोग से बचने कोई वैक्सीन का निर्माण नही हो जाता तब तक इस महामारी से बचने का एक मात्र उपाय जागरूकता ही है



रिपोर्ट : दिलीप कुमार नेताम की खास ख़बर

Post a Comment

0 Comments