पाली कांग्रेस कमेटी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पुर्व प्रधान-मंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाया ।






पाली :-प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर कांग्रेस कमेटी पाली द्वारा आज 2अक्टुबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी एवं पुर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती प्रदेश श्रद्धासुमन अर्पित कर देश एवं विदेश में इनके एतिहासिक योगदान का स्मरण किया कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव नवीन सिंह ने अपने उदबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पुर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुर शास्त्री जी को नमन करते हुए कहा आज की जयंती को हम सभी कांग्रेस जन किसान,मजदूर बचाओ दिवस के रूप मे भी मना रहे हैं  किसान,मजदूर भाईयो एवं आम जनो के हितो की रक्षा हेतू गाँधी जी के आदर्शो एवं सिधान्तो का भारत आज धार्मिक उन्माद फैलाने वाले एवं पूँजी पतियो के अधीन होता जा रहा है इन बातो को हम सभी को समझने की जरुरत है कार्यक्रम में नगर पंचायत पाली के अध्यक्ष उमेश चंद्रा,वरिष्ठ नेता रामनरायण कश्यप जी,ब्लाक काँग्रेस के अध्यक्ष यशवंत लाल,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अनील सिंह परिहार,तुषार कान्त राबिंसन,कमल वैष्णव, सत्यनारायण श्रीवास प्रवीण सिंह,पार्षद गण श्रीमती सावित्री श्रीवास,पिन्टु अग्रवाल,सोना ताम्रकार,दीपक जायसवाल,कांग्रेस के रवी कश्यप,वसीम खान,जसवन्त लकरा,गणेश चौहान,आगर दास,विवेक चौहान,वर्मा जी,रत्नेश गुप्ता,अरविंद गुप्ता और काफी संख्या में कांग्रेस जन ऊपस्तिथ रहे ।

Post a Comment

0 Comments