कोरबा जिला के कोरबा से कटघोरा रोड़ जर्जर, हो सकता है ठेकेदार की लपरवही लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार
आई.बी.एन.24 न्यूज़ पसान
कोरबा/कोरबा जिला के कोरबा से कटघोरा मुख्य मार्ग जर्जर जो की आय दि,न लगभग हजारो यात्री यात्रा कर रहे है,
जिससे की आवगमन करने वाले लोगो को परेसनियो को झेलते हुए मुख्य मार्ग से प्रस्थितियो का सामना करते हुए मुख्य मार्ग से यात्रा करते है,
जब जिला और नगरी क्षेत्र की रोड का यह गंभीर हालत है, तो ग्रामीण क्षेत्र में तो मार्ग और भी जर्जर है।
लोक निर्माण विभाग का बना रोड है, जिसमे रोज बड़ी हादसा होने का संभवन बना रहता है, जिसका जिम्मेदर लोक निर्माण विभाग के
ठेकेदार होंगे रोज का हजारो यात्रियो अपने जन को हाथ मे रख कर आवगमन करने पर मजबूर हो रहे है।
बरसात के इन दिनों में अगर रोड के गाढ्ढो पर पानी की भराव हो जाने पर अधिक परेसानी होती हैं,
कलेक्टर मैडम जी के निर्देश अनुसार सूचना देने पर भी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार कोई भी ध्यान नही दे रहे है।
संवाददाता
मिथलेश कुमार आयम
पसान
12/10/2020
0 Comments