राजस्व निरीक्षक द्वारा आदेश का उल्लंघन ,या दलालों से मिलीभगत , निलंबित होने के 23 दिन बाद भी प्रभार से नही हटाया पटवारी को




कोरबा:- मामला हैं पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के पसान उपतहसील की जहाँ बिना कलेक्टर की अनुमति सरकारी पट्टे की भूमि बेचने के मामले में एसडीएम द्वारा पसान पटवारी मोहन राम दिवाकर को 18.09.2020 को निलंबित किया गया था , व प्रभार दूसरे पटवारी को देने आदेशित किया गया था , किंतु आज 23 दिन बाद भी निलंबित पटवारी मोहन राम दिवाकर को प्रभार से नही हटाया गया ना ही बैरा पटवारी को प्रभार दिया गया ....



प्रभार हेतु पसान राजस्व निरीक्षक को आदेशित किया गया था किंतु राजस्व निरीक्षक द्वारा इतने दिनों बाद भी दूसरे पटवारी को प्रभार ना देना , एसडीएम की आदेश की अवहेलना या निलंबित पटवारी के अवैध कार्यो में उसकी संलिप्तता को प्रदर्शित करता हैं ....


वही निलंबित होने के बाद भी एक निलंबित पटवारी द्वारा अवैध कार्यो का संचालन किया जा रहा जो कि राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत व पसान नायब तहसीलदार की लापरवाही को सीधे सीधे प्रदर्शित करता हैं ...

Post a Comment

0 Comments