आई.बी.एन.24न्यूज़ पसान
दानीकुंडी- आज भी गोड़वाना गणतंत्र पार्टी की हैसले बुलंद है
नारे' जीतेगा भाई जीतेगा ऋतु पंद्राम दीदी जीतेगा'
'अबकी बार मरवाही विधान सभा मे गोंडवाना की सत्ता' लहर लग गया है,
अभी भी दादा मरकाम जी के दिखाये रास्ते पे चल कर अपने हैवस्ले को बुलंद करते हुए, पूरे गांव मे गांव की स्थित को देखते हुए विकास की प्रगति बताते हुए,
पूरे गांव की गलियों में निकले है रैली 200से 250लोगों की अपनी भूमिका देखते हुऐ कार्य कर रहे गोड़वाना गणतंत्र पार्टी के समस्त कार्यकर्ता जिसमे । ब्लाक अध्याक्ष सावन सिंह टेकाम, और सेक्टर प्रभारी रामसिंह,
अमान सिंह अध्याक्ष, मोहन सचिव और समस्त कार्यकर्ता उपास्थित है।
संवाददाता
मिथलेश कुमार
पसान
30/10/2020
0 Comments