मुंगेली जिला अंतर्गत लोरमी जनपद पंचायत के ग्राम कोसवाड़ी एवम कंचनपुर के बीच नदी का पुल भारी बरसात के कारण टूट गया गया है, लेकिन 4 महीने होने के बावजूद इस पुल निर्माण नही हो सका। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।पुल टूट जाने के कारण ग्रामीणों को जाने अधिक समय लग रहा है पहले ग्रामीणों को जाने में 5 मिनट लगता था वही पुल टूट जाने के कारण 30 मिनट लग रहा है अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहा है । वहा के सरपंचों के द्वारा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है ।परंतु अधिकारी सिर्फ आश्वाशन दे रहा है। ग्रामीणो का कहना है यदि पुल का निर्माण नही होता है तो चकक्काजम करने की चेतावनी दे रहा है ।
0 Comments