सूरजपुर/- आज सरगुजा महाराजा व छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट स्वास्थ मंत्री टी एस सिंह देव के जन्मदिवस के अवसर पर युवक कांग्रेस सूरजपुर द्वारा जिला चिकित्सालय सूरजपुर में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान किया गया युवक काँग्रेस जिलाध्यक्ष जफर हैदर के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने बड़े ही धूमधाम से महाराजा साहब का जन्मदिवस मनाया साथ ही 21 यूनिट का रक्तदान किया गया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सूरजपुर के अध्यक्ष अश्विनी सिंह,जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े,किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री विमलेश तिवारी,एल्डरमेन मनोज डालमिया ने कहा कि हमारे मुखिया टी.एस. बाबा कोरोना के संक्रमण काल मे जनहित से जुड़े मुद्दे पर सक्रियता से अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
कोरोना संकट से मुक्ति के लिए उनका जुझारूपन अद्वितीय है ऐसे मुखिया के जन्मदिन पर उन्हें युवाओं द्वारा रक्त दान कर सच्ची शुभकामनाये देने की एक छोटी सी पहल की गई है जिलाध्यक्ष ज़फर हैदर की अपील पर दूरस्थ क्षेत्र से युवा रक्तदान करने पहुंचे रक्तदाताओं में ब्लाक काँग्रेस मीडिया प्रभारी विनय मिश्रा,कांग्रेस महामंत्री विष्णु कसेरा,जिला महासचिव अविनाश यादव,विधानसभा अध्यक्ष शरद सिंह,नैतिक अग्रवाल,आकाश साहू,अनुराग डालमिया,सुरेश राजवाड़े,लालचन्द देवांगन,मो इश्तियाक,सन्तोष गुप्ता,लालजी राजवाड़े,सोनू पाण्डेय,विक्रांत पाण्डेय,सतवंत सिंह,विजय सिंह,रेहान हासमी,अफरोज अंसारी,अशरफ अली,धर्मेन्द्र सिंह,धर्मदेव उपस्थित थे ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी ने कहा कि कोरोना काल मे रक्तदान शिविर नहीं लग रहे थे यूनिट भी लगातार कम हो रहे थे कांग्रेस कार्यकर्ताओ के पहल पर लगाये गया यह शिविर जरूरतन्दों के लिए मददगार साबित होगा और उन्होंने सभी रक्तदाताओ का आभार जताते हुए कहा कि पूण्य के इस कार्य के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें।
मोहन प्रताप सिंह (ब्यूरो चीफ) IBN24 न्यूज चैनल जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़। 9098941446
0 Comments