कटघोरा-दीपका मार्ग में चाकाबुड़ा के पास हाइवा अनियंत्रित हो कर पलट गई..कोई हताहत नही




चाकाबुड़ा- कटघोरा दीपका मार्ग में चाकाबुड़ा के पास हाइवा क्रमांक CG11AB1772 पीक्यूसी डंपिंग करते प्योर मशीन के पास अनियंत्रित हो कर पलट गई। बताया जा रहा है कि गांव इलाका होने के कारण सड़क किनारे  15 से ज्यादा लोग  बैठे हुए थे । 



जो अनहोनी का शिकार होने से बाल बाल बचे । ऐसी घटना कई बार हो चुकी है । सुपरवाइजर की लापरवाही का नतीजा आज आम लोगों को भुगतना पड़ सकता था। बड़ी घटना होते होते टल गयी । सुरक्षा को अनदेखी कर काम कराया जा रहा है । सुपरवाइजर से सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी एकत्र करने की कोशिश की गई लेकिन कार्यस्थल पर सुपरवाइजर ने बात करने से इनकार कर दिया , भविष्य में कोई दोबारा ऐसी घटना घटती है तो इसकी जवाब दारी कौन लेगा ।



संवाददाता : दिलीप कुमार नेताम की खास ख़बर

Post a Comment

0 Comments