आई.बी.एन.24 न्यूज/ मरवाही
जी.पी.एम./मरवाही क्षेत्र के ग्राम मगुरदा मे रोड़ किनारे 4 जी गड्ढा करीब एक माह पहले ही गड्ढा खुद के रखे थे जिसमे कल एक बैल गड्ढे मे गिरने से मैत हो गया जिसके कारण घर वालो को शोक पस्तावा कर रहे थे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का कहना है की करीब एक माह पहले गड्ढा खोदया गया है,
ठेकेदार से बात किये तो पता चला की दुसरे जगह काम चल रहा है, इसमें साफ पता चलता है की ठेकेदार की लापरवाही हो सकता है,इसी कारण वश ग्रामीण लोगो को परेसानी का सामना करते हुए अपने पशुओं का देख भाल कर रहे है। ग्रामीणों की माँग है की गड्ढे की मरम्मत की माँग किये है।
संवाददाता
मिथलेश कुमार
पसान
04/10/2020
0 Comments