बालोद जिला में पुलिस द्वारा बच्ची को50 बार सिगरेट में दागने वाले को बर्खास्त करें-राजेश यादव
पुलिस के अमानवीय कृत्य से देशभक्ति जनसेवा पर सवाल उठना स्वाभाविक है
कोरबा :भारतीय जनता युवा के प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने बालोद जिला में एक बच्ची को पुलिस द्वारा 50 बार सिगरेट से गोदने की घटना की निंदा करते हुए बर्खास्त कर गिरफ्तारी की मांग की है।
ज्ञात हो कि अविनाश राय नामक दुर्ग जिला के रक्षित केंद्र में पदस्थ ने बालोद जिला में एक डेढ़ वर्षीय बच्ची को पापा बोलने को बोल रहा था नही बोलने पर 50 बार सिगरेट से दागा गया है पुलिस के इस आ। अमानवीय कृत्य से लोग दशहत में नादान बच्ची के ऊपर जरा भी रहम नही आया।कितनी निर्दयता के साथ सिगरेट से दागा गया है।इस पुलिस ने हैवानियत की सारी हदे पार कर दी है।बच्ची की हालात खराब है कितना दर्द हुआ होगा मासूम बच्ची को आंख में सूजन आ गया है शरीर के सभी अंगों को दागा गया है।भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने तत्काल बर्खास्त करते गिरफ्तारी की मांग बाल अधिनियम के तहत कार्यवाही करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहु जी,जिला कलेक्टर के साथ पुलिस के आला अधिकारियों से कार्यवाही के लिए निवेदन किया है अन्यथा भाजयुमो आंदोलन के लिए बाध्य होगा।जिसकी सारी जवाबदेही शासन की होगी।
0 Comments