पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और अपना गुनाह छुपाने उसने पुलिस के सामने आत्महत्या कर लेने की झूठी कहानी सुनाई

 




पति ने पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और अपना गुनाह छुपाने उसने पुलिस के सामने आत्महत्या कर लेने की झूठी कहानी सुनाई उसकी यह चतुराई काम नहीं आई और उसके 11 साल के बेटे ने पुलिस के सामने उसकी पोल खोल दी। यह मामला कोरबी चौकी क्षेत्र के ग्राम कुलहरिया का है। यहां निवासरत महेंद्र सिंह पिता कल्याण सिंह गोंड, उम्र 45 वर्ष का अचानक किसी बात को लेकर पत्नी सुमित्रा बाई, उम्र 40 वर्ष के साथ विवाद शुरू हुआ । इस दौरान गुस्से में आकर उसने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी ।जिसकी वजह से उसकी मौत ही गई।घटना के बाद साक्ष्य को छुपाने की नियत से अपने परिजनों व पड़ोसियों को बुलाकर पत्नी सुमित्रा बाई के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की झूठी कहानी सुनाया। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमनाथ बघेल मौके पर पहुंचे तो उन्हें मामला संदिग्ध लगा। मृत का के 11 वर्षीय पुत्र से पूछताछ करने पर महेंद्र सिंह की पोल खोल दी बच्चे ने बताया कि उसके पिता ने पिटाई की जिसकी वजह से मां की मौत हो गई। तब तक गुड़ाखू करने के बहाने से और आरोपित महेंद्र फरार हो गया ।अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Post a Comment

0 Comments