संवाददाता :ओम प्रकाश जयसवाल की खास रिपोर्ट
लोक निर्माण विभाग के देखरेख में जिला खनिज न्यास मद से हुआ कार्य !
कोरबा/पाली:-जिले के पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम लाफा में जिला खनिज संस्थान न्यास मद से उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन का निर्माण लोक निर्माण विभाग के देखरेख में कराया गया।जिसमे विभाग की अनदेखी व उदासीन रवैया के कारण ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मे व्यापक तौर पर बरती गई अनियमितता की पोल खुलकर रह गई है।जहां भवन बनने के साथ ही दीवारों पर जगह- जगह आई बाहरी दरारों को प्लास्टर व भीतरी को पुट्ठी से ढंकने का कार्य किया गया है।जिस निर्माण के भविष्य का सहजता से अंदाजा लगाया जा सकता है।विद्यार्थियों को सुसज्जित एवं सर्वसुविधायुक्त शिक्षण भवन का लाभ मिल सके इस मंशा को लेकर शासन- प्रशासन ने लाफा में एक बेहतर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भवन निर्माण कराने का बीड़ा उठाया और करीब एक करोड़ की लागत से उक्त भवन का निर्माण कराया गया,लेकिन जिस लोक निर्माण विभाग को कार्य का जिम्मा सौंपा गया उसकी अनदेखी रवैया के कारण ठेकेदार द्वारा मनमानेपूर्वक कार्य को अंजाम दिया गया जो उद्धघाटन के पहले निर्माण एजेंसी की व्यापक भ्रष्टाचार की पोल स्वयं दीवारों पर आई दरारों ने खोलकर रख दी हैं।134. 77 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति वाले उच्चतर विद्यालय भवन का निर्माण कार्य 101. 40 लाख (1 करोड़ 1 लाख 40 हजार) की लागत से कराया गया जिसे उप अभियंता एस के पात्रे के देखरेख में निर्माण कार्य पूर्ण किया गया।लेकिन तब क्या मूल्यांकन करने वाले उक्त उप अभियंता के नजरों में निर्माण कार्यवधि के दौरान घटिया कार्य नही दिखी या फिर जानबूझ कर ठेकेदार को छूट दिया गया।बहरहाल भवन बनकर खड़ा हो गया है जिसमे उद्धघाटन कार्य का रस्म बांकी है।पर इसके पहले क्या अधिकारी भवन के गुणवत्ता की जांच कर कोई कार्रवाई करेंगे या फिर ऐसी ही हालत में विद्यार्थियों को नवीन भवन की सौगात मिलेगी।
इस संबंध पर प्रतिक्रिया जानने उप अभियंता एस के पात्रे से उनके मोबाइल नंबर क्रमांक- 9755230878 पर संपर्क किया गया पर उन्होंने फोन काट दिया और उनकी प्रतिक्रिया नही मिल पाई।
0 Comments