कटघोरा:- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर ( आईआईटी भुवनेश्वर )द्वारा हिंदी पखवारा 1 से 14 सितंबर के मध्य आयोजित अंतर संस्थान छात्रों के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में श्रेया गर्ग प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भाजयुमो प्रदेश मंत्री राजेश यादव ने दी बधाई।
ज्ञात हो कि जिला टीम भाजयुमो नेता दिनेश गर्ग कटघोरा निवासी की पुत्री है।कु.श्रेया गर्ग छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान बिलासपुर में अध्ययनरत है।भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भुवनेश्वर ( आईआईटी भुवनेश्वर )द्वारा हिंदी पखवारा 1 से 14 सितंबर के मध्य आयोजित अंतर संस्थान छात्रों के मध्य आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त की इस कार्यक्रम में माननीय निदेशक प्रो.आर. वी.राजकुमार एवं कुलसचिव कर्नल डॉ. सुबोध कुमार के मौजूदगी में सम्पन्न हुआ।
0 Comments