लोक स्वास्थ्य परम्परा संवर्धन अभियान।।
औषधीय पौधों का ज्ञान स्वस्थ्य जीवन की पहचान के प्रति जागरूकता अभियान
छत्तीसगढ़ राज्य औषधीय पादप बोर्ड रायपुर वन विभाग छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के सहयोग से परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य की लोक स्वास्थ्य परंपरा संवर्धन अभियान के तहत होम हर्बल गार्डन योजना के अंतर्गत निशुल्क औषधीय पौधों के साथ साथ इन औषधीय पौधों के गुण धर्म महत्त्व और उपयोग की जानकारी हेतु मार्गदर्शिका पुस्तिका का भी वितरण किया जा रहा है। परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य संघ छत्तीसगढ़ के प्रांतीय सचिव निर्मल कुमार अवस्थी ने बताया कि कटघोरा के जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय,व पुलिस थाना कटघोरा तथा वन मंडल कटघोरा से औषधीय पौधों का निशुल्क वितरण की शुरुआत हुई थी अब पाली ,चैतमा, पोड़ी उपरोड़ा ,ढेलवा डीह के सभी आस पास की ग्राम पंचायतों व शासकीय कार्यालयों के साथ आम जनमानस को जीवन दायिनी औषधीय पौधे जिनमें गिलोय, अडूसा, पिपली, अश्वगंधा,ब्राम्ही,बच, कालमेघ ,गुड़मार,स्टीविया सहिजन, निर्गुणी,ब्राम्ही, सतावर, पत्थर चट्टा, मेहंदी,एलोवेरा, लगभग 15 औषधीय प्रजातियों के पौधे निशुल्क वितरण किया जा रहा है। ताकि आम जनमानस वर्तमान परिस्थितियों में इन औषधीय पौधों का उपयोग जीवन रक्षक और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु कर सकते हैं। अवस्थी ने बताया कि संजीवनी विक्रय केन्द्र कटघोरा में आकर औषधीय पौधे निशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं।इस वितरण कार्य में स्थानीय वैद्य संघ के सदस्य आरती मंगेश्कर के दिशा निर्देशन में , वैद्य त्रिभुवन सिंह कंवर, वैद्य अनिल बच्छ, वैद्य तुल सिंह कंवर ,वैद्य गुलाब सिंह वैद्य चित्रेश साहू आदि पारंपरिक वैद्यों के सहयोग से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कार्यकर्ता:- आरती मंगेसकर, राज दीवान, सरिता जांगडे, कविता महंत, प्रकाश दीवान, मनोज कुमार देवांगन, किशन महंत
0 Comments