भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री यादव ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए तुलसी का पत्ता सुबह-शाम खाना चाहिए अदरक का उपयोग करना चाहिए,दूध में हल्दी डालकर पीना चाहिए,लगातार हाथ को धोते रहना चाहिए, मास्क लगा कर चलना चाहिए तथा सामाजिक दूरी बनाकर निरंतर रहना चाहिए यदि किसी व्यक्ति को कोरोना का लक्षण दिखाई दे तो उन्हें शासकीय अस्पताल में दाखिला कराना चाहिए। उससे घृणा नहीं करना चाहिए बल्कि उनका इलाज के लिए प्रेरित करना चाहिए। वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए नही लगता है कि कोरोना तत्काल खत्म होता होगा ऐसे हालातों में हम खुद सावधान रहकर कोरोना से संघर्ष कर खुशहाली से जीना है।भाजयुमो प्रदेश मंत्री कोरोना के शुरुआत अप्रैल माह से अब तक कोरोना से बचाव का संदेश नारा लेखन, घर-घर जाकर जागरुकता सहित विभिन्न प्रकार से जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय तेंदू कोन्हा के प्रधान पाठिका श्रीमती हुलसी कँवर ने बच्चों को सुमधुर स्वर में गीत सुनाई तथा गिनती का वाचन कराई।
0 Comments