पाली में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को लेकर नगरीय सहित ग्रामीण इलाकों के लिए उठ रही सप्ताह भर के लिए सख्त लॉकडाउन की मांग




संवाददाता : कमल महंत की खास ख़बर

कोरबा/पाली:-कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा प्रदेशभर में लगातार बढ़ता ही जा रहा है।जहां कोरबा जिले में भी संक्रमण का प्रसार तेजी के साथ हो रहा है।तथा रोजाना बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं।पाली नगर सहित आसपास में भी कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नगरीय सहित कस्बाई एवं ग्रामीण इलाकों को भी एक सप्ताह के लिए जिला प्रशासन द्वारा सख्त लॉकडाउन कराए जाने की मांग उठ रही है।इस विषय पर स्थानीय लोगों का कहना है कि पाली विकासखण्ड मुख्यालय होने की वजह से विभिन्न शासकीय- अर्धशासकीय कार्यालय, बैंक, कोर्ट, तहसील आदि अन्य जगहों पर स्थानीय सहित ग्रामीणजनों का आना- जाना है।जहां भीड़ की स्थिति निर्मित होना स्वाभाविक है।ऐसे हालात में ग्रामीण क्षेत्रों में भी वायरस के फैलने का खतरा निरंतर बना हुआ है।और यदि ऐसा होता है तब गावों में स्थिति अनियंत्रित हो सकती है।उक्त दशा को भांपते हुए नगर के अलावा पूरे ग्रामीण इलाकों में भी एक सप्ताह के लिए पूर्ण रूप से सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू किया जाना आवश्यक माना जा रहा है।जिसमे जीवनदायिनी एवं अतिआवश्यक चीजों वाली सेवाओं को छोड़कर सभी व्यवासायिक दुकाने, शासकीय-अर्धशासकीय संस्थाने सप्ताह भर के लिए पूर्ण रूप से बंद रहनी चाहिए। 


बता दें कि पाली नगरीय एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्र से मिलाकर अबतक लगभग डेढ़ दर्जनभर लोगों के संक्रमित मिलने के बाद नगर व इसके सीमा से लगे ग्रामों में दहशत का माहौल है।जहाँ कोरोना संक्रमण के बढ़ते हालात पर चिंता जाहिर करते हुए लोगों द्वारा सप्ताहभर का पूर्ण एवं सख्त लॉकडाउन घोषित किये जाने की मांग को लेकर जिला प्रशासन से अपेक्षा किया गया है।ताकि दिन ब दिन उक्त संक्रमण एवं संक्रमितों के बढ़ती संख्या पर काबू पाया जा सके।

Post a Comment

0 Comments