पाली नगर में कोरोना संक्रमितों के बढ़ते आंकड़े को लेकर बीएमओ डॉ. रात्रे की अपील:- सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखाई देने पर अवश्य कराएं कोरोना टेस्ट, अनदेखी से बढ़ सकती है संक्रमितों की संख्या

 



कोरबा/पाली:-कोरोना संक्रमितों की संख्या छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते ही जा रहा हैं।हालांकि प्रदेश में कोविड-19 की रिकव्हरी दर भी काफी बेहतर है।बावजूद इसके संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है।पाली नगर में भी कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामले को देखते हुए खंडचिकित्साधिकारी डॉ. सी एल रात्रे द्वारा लोगों को अपील के माध्यम से कहा है कि सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण दिखने पर स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टेस्ट अवश्य कराए।क्योंकि ऐसे लक्षणों को अनदेखा करने से सिस्टम और लोगों के लिए खतरा बढ़ सकता है।और इस प्रकार खुद के अलावा परिवार तथा संपर्क में आने वाले भी संक्रमित हो सकते है।ऐसे में स्थिति बिगड़ने पर सबके लिए परेशानी बढ़ सकती है।श्री रात्रे ने कहा कि लोगों को कोरोना वायरस से डरने की जरूरत है, कोविड टेस्टिंग से नहीं।क्योंकि कोरोना टेस्ट के लिए अब डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन की भी जरुरत नहीं है।ये टेस्ट अब ऑन डिमांड किए जा रहे हैं। डॉ. रात्रे का कहना है कि कोरोना का संक्रमण अब बड़े शहरों से छोटे शहरों और वहां से आसपास के कस्बों सहित गांवों में फैल रहा है।क्योंकि अनलॉक 4 से जैसे- जैसे आर्थिक गतिविधियां खुल रही हैं।उससे वायरस को एक शख्स से दूसरे शख्स में पहुंचने पर आसानी हो रही है।इसलिए लापरवाही बिल्कुल ना करें और अनुशासन का पालन करते हुए मास्क पहनें और दो गज की दूरी बनाकर अपना कार्य सम्पादित करें।इसके अरीरिक्त भीड़- भाड़ में शामिल ना होएं।इधर-उधर ना थूकें और नृत्य गरम पानी का उपयोग के साथ व्यायाम और योग करें।इन नियमों का सख्ती से पालन करने की जरुरत है।तभी हम कोरोना को हरा सकते है।

Post a Comment

0 Comments