ट्रेलर की ठोकर से बाइक चालक की मौत, पीछे बैठा युवक घायल, ट्रेलर चालक गिरफ्तार, पुलिस कार्रवाई
रतनपुर :– रायपुर से सूरजपुर आज बाइक में सवार होकर दो युवक जा रहे थे जोकि बग देवा के पास में पहुंचे ही थे कि दीपिका की ओर से कोयला लोडिंग कर आ रहे ट्रेलर चालक ने उन्हें ठोकर मार दिया इस घटना में बाइक चालक 35 वर्षीय युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही पीछे बैठा युवक दूर छिटक कर गिर गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया इसकी सूचना ग्रामीणों ने रतनपुर 112 को दिया तब स्टाफ घटनास्थल पर पहुंचे जहां से घायल को लाकर रतनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर डाक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए बिलासपुर सिम्स के लिए रिफर कर दिया है वहीं इस मामले की घटनास्थल पर रतनपुर पुलिस पहुंच गई है जहां पर आसपास के लोगों से पूछताछ के उपरांत पंचनामा बयान लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रतनपुर मरचुरी भेज दिया गया है । वहीं इस मामले की परिजनों को सूचना दे दिया गया है फिलहाल इस घटना के बाद ट्रेलर चालक बाइक को घसीटते हुए घटनास्थल से कुछ दूर ले गया । जिसके पश्चात सुनसान जगह देखकर ट्रेलर चालक ट्रेलर को खड़ा कर भागने का प्रयास किया लेकिन आसपास के ग्रामीणों ने उसे पकड़ कर 112 के सुपुर्द कर दिया जिसे स्टाप रतनपुर थाना में लाकर पुलिस स्टाफ के सुपुर्द कर दिया है ।
रतनपुर पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि रोशन गोड़ पिता रेवाराम गोड़ उम्र 35 वर्ष अभयपुरा प्रेम नगर सूरजपुर का निवासी है जोकि ओम प्रकाश गोड़ पिता रूप चंद्र गोड़ उम्र 27 वर्ष भी अभयपुरा प्रेम नगर सूरजपुर का निवासी है । जिसे वह अपने बाइक क्रमांक — सीजी -15 – सीएस – 0183 में पीछे बैठा कर रायपुर से सूरजपुर अपने घर जाने के लिए निकला था जो कि आज सुबह 7:45 बजे बग देवा के पास में पहुंचे ही थे कि दीपिका की ओर से कोयला लोडिंग कर लोखंडी जा रहे ट्रेलर क्रमांक — सीजी – 12 — ए टी -7215 के चालक बजरंग नाथ जोगी पिता ईश्वर नाथ जोगी उम्र 33 वर्ष नुनेरा बांधा खार निवासी ने ठोकर मार दिया जिसके चलते घटना ही स्थल पर ही रोशन गोड़ की मौत हो गई ।
0 Comments