बिलासपुर में कोरोना हुआ बेलगाम 127 के पार देखिए पूरी ख़बर...

 बिलासपुर/ जिले में कोरोना अब बेलगाम होते जा रहा है। इस घातक बीमारी की चपेट में आकर अब तक 34 लोग अपनी जान गवां चुके है। तो वही न्यायधानी के विभिन्न इलाकों में कोरोना एक एक कार लोगों को अपना शिकार बना रहा है। वही अब नेता,निगम के एमआईसी सदस्य,जीआरपी के जवान और स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर सहित जिले मलेरिया अधिकारी कोरोना की गिरफ्त में आए है।

बतादें सोमवार देर रात 128 नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। जिसमे सर्वधिक 103 मरीज शहरीय क्षेत्रों से सामने आए है वही बाकि 25 मरीज मस्तूरी, बिल्हा,और अनुप्पुर से है। इसी तरह पॉजिटिव मरीजो में एक साल के शिशु से लेकर 81 साल तक के बुजुर्ग शामिल है। जिले में पाए गए पॉजिटिव मरीजो में 45 वर्षीय शहर विधायक,60 वर्षीय जिला मलेरिया अधिकारी, एसपी ऑफिस में कार्यरत्त 57 वर्षीय पुलिसकर्मी और उसकी 27 वर्षीय बेटी,,जीआरपी थाने के 56 वर्षीय जवान सहित सिम्स हॉस्पिटल के 28 वर्षीय जूनियर डॉक्टर भी शामिल है। वही वेयर हाउस रॉड की रिटायर 69 वर्षीय और बापजी पार्क में रहने वाले 47 वर्षीय डॉक्टर भी संक्रमित पाई गई है। पॉजिटिव मरीज तारबहार, कोयला विहार सीपत रोड,,कतियापारा जूना बिलासपुर, गुरु घासीदास नगर जरहाभाटा सिविल लाइन, डबरीपारा तारबहार, सिम्स बॉयज हॉस्टल ,हेमू नगर तोरवा, ओम गार्डन वार्ड नंबर 6, एकता कॉलोनी अशोकनगर, धुरीपारा मंगला,कन्हैया सिटी बंधवापारा, लिंक रोड मंदिर चौक, राजकिशोर नगर, जांजगीर महावीर सिटी, अमेरी विशाल नगर,27 खोली ,क्रांति नगर, टिकरापारा ,तालापारा ,आदर्श नगर मुंगेली, तोरवा दयालबंद,लालखदान, अज्ञेय नगर कुमारपारा कर्बला ,तोरवा बस्ती ,लाल खदान , रोड बिलासपुर ,कोनी नर्मदा, नगर देवांगन मोहल्ला जूना बिलासपुर ,महिमा नगर सिरगिट्टी जीनत विहार गणेश नगर,मुड़पार मस्तूरी जेवर पचपेड़ी मस्तूरी, दगोरी बिल्हा, डिपू पारा तारबाहर, वायरलेस कॉलोनी, रिंग रोड 2 व्यापार विहार ,यदुनंदन नगर, क्रांति नगर बोदरी, राम कृष्ण अपार्टमेंट सरकंडा,बंगालीपारा, शीला विहार मंगला ,नर्मदा नगर ,गणेश नगर, बाजपाई पार्क रिंग रोड 2, दीनदयाल कॉलोनी ,शांति नगर विवेकानंद नगर मोपका, मिनीमाता नगर तालापारा ,अभिषेक बिहार रुकमणी पैलेस गुलाब नगर, मंगला, मुक्तिधाम चौक सरकंडा, गीतांजलि सिटी फेस 2 ,गीतांजलि सिटी, न्यू लोको कॉलोनी, करगी कला कोटा, गुरुनानक चौक, आशीर्वाद वैली बोदरी, महाराणा प्रताप चौक तिफरा, गली नंबर 3 बंगाली पारा सरकंडा, जैन मंदिर, आसमा सिटी बिलासपुर से मिले है।

आपको बता दे जिले के 26 मरीज एक साथ सोमवार को डिस्चार्ज हुए। इन्हें मिलाकर अब जिले में ठीक होने वालों मरीजों की संख्या 1122 पहुंच गई है। वहीं अभी 612 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। जबकि जिले में कुल संक्रमित मरीजो की संख्या बढ़कर 1772 पहुँच चूंकि है।

अलग अलग कार्यलयों से पुलिस कर्मी मिले संक्रमित…

सोमवार कोरोना ने एक बार फिर पुलिसकर्मियों को अपने चपेट में लिया है। जहाँ तारबाहर टीआई प्रदीप आर्य कोरोना संक्रमित पाए गए। इधर सरकंडा थाने में संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को एक हेड कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसकी पत्नी व दो बच्चे भी संक्रमित पाए गए। एक दिन पहले थाने का एक एसआई भी संक्रमित मिला था। सोमवार को उनकी पत्नी की पॉजिटिव निकली। इधर मोपका चौकी में पदस्थ जवान भी कोरोना से पीड़ित मिला है। सरकंडा थाने की सबसे बुरी हालत है। इसे अभी तक बंद नहीं किया गया है। संक्रमितों के साथ काम करने वाले अधिकारी व जवान अभी भी थाने में ड्यूटी कर रहे हैं। उन्हें आइसोलेशन में नहीं भेजा गया है।

Post a Comment

0 Comments