रायपुर AIIMS में 3 दिनों बाद फिर से कोरोना जांच शुरू, इसलिए बंद किया गया था लैब


  

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना (Corona) का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. रोज 500 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे हैं, तो वहीं जांच की दर प्रति दिन 10000 के करीब पहुंच चुकी है. राज्य में सभी तरह की जांच मिलाकर बीते 15 दिनों में करीब एक लाख लोगों की जांच की गई है. कोरोना जांच, रोकथाम और उपचार को लेकर प्रदेश की सबसे विश्वसनीय संस्था एम्स (AIIMS) में तीन दिनों बाद मंगलवार से फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण कोविड-19 (Covid-19) की जांच शुरू हो गई है. तीन दिन तक यहां एक भी सैंपल की जांच नहीं हुई थी.

दरअसल एम्स में अब तक करीब एक लाख लोगों की कोरोना संक्रमण की जांच हुई है. जिसके बाद आईसीएमआर की गाइड लाइन के अनुसार टेस्टिंग लैब को डिसइंफेक्शन करना होता है, जिस कारण एम्स में कोरोना जांच तीन दिनों के लिए बन्द की गई थी, जो आज शुरू हो गई.