कोरबा (आई बी एन -24) छत्तीसगढ़ जिले के थाना बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत गजरा एसबीआई बैंक के पीछे लाइन में रात 12:00 बजे अफरातफरी मच गई जब घर के बाहर खड़े एक कार को दो युवक द्वारा आग लगा दी गई,,।
जानकारी के अनुसार में संजय कर्ष पिता कार्तिक कर्ष निवास गजरा के घर कल गुरुवार देर शाम अपने कार बलेनो CG- 10 AF 0110 को प्रतिदिन की तरह घर के बाहर रखा था, जिसे बीती रात 12:00 बजे दो युवक आए और आग लगा दी, संजय कर्ष के बताए अनुसार हम सब घर में सो रहे थे तभी रात्रि करीबन 12 बजे घर के बाहर से शोरगुल का आवाज आया मैं व मेरे परिवार घर से बाहर निकले तब हमारे गाड़ी को जलता देख आनन फानन में पानी डालकर आग बुझाने का कोशिश की किसी ने आग लगा दिया आग बुझाने में सफल तो रहे लेकिन कार के आगे हिस्सा बुरी तरह से जलकर खाक हो गया वहीं दो युवक भी हमारे साथ आग बुझाने लगे थे,, पर जब हम घर के बाहर लगे सीटीवी फुटेज देखे तो समझ आया कि जो दो युवक साथ मिलकर आग बुझा रहे थे वही दोनो युवक द्वारा कार को आग भी लगाया गया है जो फुटेज में साफ साफ दिख रहे है ।
हमने तत्काल में 112 को सुचना दी 112 व बांकीमोंगरा पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंचे फिर दोनों आरोपियों को थाना ले गए। फिलहाल दोनों आरोपी बांंकीमोंगरा पुलिस के गिरफ्त में है जिनपर अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही किया जा रहा है।
0 Comments