कोरबा / पाली (आई बी एन -२४) भोयरा मरार समाज के द्वारा रेकी के दसहरा मैदान में कार्यक्रम आयोजित करके कोरबा जिला के चारोराजक्षेत्र के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया गया। यहां 4 जून रविवार को किया गया आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित अतिथियों के द्वारा 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्रों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
भोयरा मरार समाज के 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम यंहा मा शखम्भरी के छायाचित्रों के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर माल्यापर्ण किया गया समाज के द्वारा स्तुति मां शाकंभरी आरती स्वागत गीत गाया गया यंहा प्रमुख रूप से उपस्थित
मुख्य अतिथि अरुण साव जी सांसद बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र प्रदेश अध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ अध्यक्षता माननीय आत्मा नारायण पटेल प्रदेश अध्यक्ष भोयरा मरार समाज विशिष्ट अतिथि माननीय श्री बी आर पटेल जी संरक्षक भोयरा मरार समाज छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि माननीय श्री पति राम पटेल जी प्रदेश सचिव भोयरा मरार समाज छत्तीसगढ़ विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमती तिकेश्वरी पटेल प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भोयरा मरार समाज छत्तीसगढ़।
जिला अध्यक्ष रामफल पटेल जिला उपाध्यक्ष सूरीत राम पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रेम चंद पटेल नगरपालिका उपाध्यक्ष बजरंग पटेल घनश्याम पटेल युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष दिलीप पटेल समेत अन्य अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रस्सति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि कोरबा जिला क्षेत्र के 10 वी और 12 वी कक्षा के 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही आगे प्रतियोगिता परीक्षाओ की तैयारी करने और बेहतर जीवन जीने के साथ समाज और देश हित मे योगदान देने की टिप्स भी दी महात्मा ज्योतिभा फुले ने ।स्कूल की स्थापना ।
शिक्षा के क्षेत्र में औपचारिक रूप से कुछ करने के उद्देश्य से इन्होने सन् 1848 ईo में एक स्कूल खोला। स्त्री शिक्षा और उनकी दशा सुधारने के क्षेत्र में यह पहला कदम था। परन्तु इसके बाद एक और समस्या आयी कि लड़कियों को पढ़ाने के लिए कोई शिक्षिका नहीं मिली। तब इन्होने दिन रात एक करके स्वयं यह कार्य किया और पत्नी सावित्री बाई फुले को इस काबिल बनाया। उनके इस कार्य में कुछ उच्च वर्ग के पितृसत्तात्मक विचारधारावादियों ने उनके कार्य में वाधा डालने की कोशिश की। परन्तु ज्योतिबा नहीं रुके तो उनके पिता पर दबाव दाल कर इन्हे पत्नी सहित घर से निकलवा दिया। इससे कुछ समय के लिए उनके कार्य व जीवन में वाधा जरूर आयी। परन्तु शीघ्र ही वे फिर अपने उद्देश्य की ओर अग्रसर हो गए।ईसी तरह जिला अध्यक्ष रामफल पटेल ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है न सिफ शिक्षा से व्यक्ति गुण सुधरता बल्कि देश के लिए मजबूत नीव भी तैयार होती है उन्होंने आगे कहा कि छात्रों को 10वी 12 वी के बाद आगे कैसे अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है इसके लिए पूरी तैयारी से जुट जाएं क्योकि अब उनके लिए चुनोतियाँ कम नही हुई है अपने बेहतर भविष्य के लिए अभी से छात्रों को जुट जाना चाहिए। साथ ही श्री लिल्हारे ने कहा कि होनहार बच्चो को सम्मान करने के ऐसे कार्यक्रम से छात्रों में शिक्षा के प्रति प्रतियोगिता की भावना आएगी और शिक्षा के प्रति ललक पैदा होगी।
इस अवसर पर उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी होनहार छात्रों को अपने लक्ष्य को पाने के लिए टिप्स देकर कहा कि शिक्षा के बगैर जिंदगी वीरान है और बच्चो को विद्यार्थी जीवन मे शिक्षा के प्रति समर्पण भाव से अध्यन करना चाहिए क्योंकि अभी की गई मेहनत से छात्रों का आगे का भविष्य बेहतर होगा वहीं बुराइयों से दूर रहने की भी अपील की गई कार्यक्रम में मुख्यरुप सपा विधायक पालीततानाखार रामदयाल उईके कटघोरा पूर्व विधायक लखन लाल देवांगन ज्योति नंद दुबे भाजपा महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष सीमा पटेल उपाध्यक्ष श्रीमती लता पटेल सचिव अनिला पटेल चारों राज अध्यक्ष उपाध्यक्ष इत्यादि उपस्थित थे
0 Comments