संवाददाता : प्रमोद बंजारे।
कोरबा (आई बी एन -24) दिपका बलौदा मार्ग के सड़क का हाल है बेहाल नही बना पा रहा है सड़क छोटे छोटे गड्डे बड़े गड्डे तालाब में परिवर्तीत हो गया है हरदीबाजार क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सरई सिंगार ओम सत्य फ्लूल्स के पास रोड बहुत बड़े बड़े गड्डे हो गया है जर्जर व दयनीय स्थिति में है कि लोगो का आना जाना बहुत ही मुश्किल हो गया है इस मार्ग पर रोजाना 400 से 500 ट्रॅक गुजरते हैं कभी ट्रेलर फस जाता कभी कार फस जाति है इस गड्डे में रोजाना 3 से 4 मोटर साइकिल वाले व्यक्ति गिरते हुए अपने घर को जाते हैं इस सड़क से हो कर स्कूली बच्चे,रोजी रोटी कमाने वाले लोगो आसपास के गांव के लोगो को हरदीबाजार दीपका जाने में भारी कठिनाई हो रही है।बीच बीच मे बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से पानी भर गया है रास्ते से आना जाना दूभर हो गया है लोग अपनी जान जोखिम में डालकर आना जाना कर रहे है।विभाग को इस ओर कोई ध्यान नही है पिछले बरसात निकल फिर बरसात लग गया।
मगर शासन प्रशासन को इस ओर ध्यान ही नही है।।जहाँ एक तरफ छ,ग,शासन के महत्वकांक्षी योजना बिजली पानी सड़क के लिए लाखों रुपये खर्च किये जा रहे है वही इस रोड के बारे में किसी को ध्यान नही है यहां से क्षेत्रीय विधायक एवम जिला पंचायत सदस्य तक इस सड़क से रोजाना गुजर रहे है मगर उन्हें भी कोई मतलब नही है।बस नेताओ को वोट के समय जनता याद आती है। बड़े-बड़े गड्ढों को अगर अभी भी बराबर नही किया गया। तो निश्चित ही यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं।जैसे मनोज यादव की जान गई थी कुछ दिनों में इस सड़क पर चलना मुश्किल ही नही वरना अत्यधिक परेशानी भी होगी। दुपहिया वाहनों को तो छोड़ ही दीजिये जरूरत पड़ने पर चारपहिया वाहन व अतिआवश्यक वाहन जैसे एम्बुलेंस,बोलेरो,पिकप इत्यादि वाहनों का आना जाना भी पूर्णतः बन्द हो जाएगा।जब तक यह सड़क कि हालत खराब रहेगी।तब तक लोगों की जिंदगी की परवाह नहीं।कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
0 Comments