पाली (आईबीएन-24) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 09/2021 परीक्षा दिनांक 26/11/ 2021 द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 छत्तीसगढ़ के अधीनस्थ विभाग के अंतर्गत विभिन्न 20 सेवाओं हेतु कुल 171 पद विज्ञापित किए गए थे जिसका परिणाम 11 मई 2023 को जारी दिए गए हैं जिसमें जिले के विकासखंड पाली के अंतर्गत ग्राम पंचायत अलगीडांड का रहने वाला धीरपाल सिंह मरकाम की पुत्री अंकिता मरकाम ने आल ओहर रैंक 212 एवं एस टी रैंक 8 हासिल किए जिसे आयोग द्वारा सहायक संचालक आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग का पद दिया गया है ।
इस संबंध को लेकर अंकिता मरकाम ने मीडिया के सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इसका श्रेय अपने माता-पिता एवं परिवार के सहयोग को बताया उन्होंने यह सफलता पीएससी में प्रथम बार में ही हासिल किया है इससे पहले महिला बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर चयन हुआ था इनका आगे की लक्ष्य कलेक्टर बनने का है अंकिता मरकाम ने छत्तीसगढ़ में जनजाति वर्ग के लोगों के शैक्षणिक सामाजिक तथा आर्थिक विकास के लिए निरंतर कार्य किए जाने साथ ही उनके हित में संचालित योजनाओं के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन कर विशेष जोर देने की बात कही
0 Comments