सक्ति (आईबीएन-24) सक्ति जिले के बाराद्वार थाना अंतर्गत जैजैपुर ब्लाक पड़ने वाली ग्राम ठठारी बस्ती में ग्राम खरवानी गांव का हरीश मनहर लड़का अपने मोटर साइकिल CG 11 AY 8361 से घर की तरफ जा रहा था तभी अचानक महेंद्रा ट्रेक्टर ने सामने से टक्कर मार दी वही पर उसकी दर्दनाक मौत हो गई समस्त भीम आर्मी और ग्रामीण लोगो के द्वारा तुरंत चक्का जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं आरोपी को गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो आरोपी को गिरफ्तार करो गिरफ्तार करो आरोपी को गिरफ्तार करना होगा करना होगा जय जय जय भीम आर्मी का नारा लगा रहे हैं जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है आरोपी को गिरफ्तार नही किया जाता तब तक हम यंहा से नही जायेंगे
0 Comments