छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार ग्रामीण युवाओं को खेल के माध्यम से बेहतर मंच प्रदान कर रही है - डॉ प्रकाश अनंत.....……।



कोरबा(IBN-24NEWS)मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत झलमला में ग्रामीण स्तरीय  एकता कप क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कांग्रेस कमेटी के कद्दावर नेता डॉ प्रकाश अनन्त ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार सभी वर्गों को समानांतर ध्यान देने वाली सरकार है, महिलाओं के उच्च जीवन स्तर के लिए स्वनिर्मित उत्पाद के लिए बाजार की व्यवस्था, किसानों को धान का समर्थन मूल्य देकर मालामाल कर दिया है साथ ही युवाओं को खेल के माध्यम से एक बेहतर मंच देने का काम कांग्रेस सरकार कर रही है। 



विधानसभा मस्तूरी के ग्राम झलमला में एकता क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में दूरस्थ ग्रामों के टीमों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 32 टीमों ने सहभागिता कर झलमला ग्राम की प्रतिष्ठा को चौगुनी कर दी है। प्रतियोगिता के अंतिम पड़ाव में प्रथम ग्राम पौसरा की टीम को 21001 रुपये एवम शील्ड, द्वितीय ग्राम गतौरी की टीम को 11001 रुपये एवं शील्ड तथा तृतीय टीम के रूप मे बिरकोना की टीम को 5001 रुपये देकर सम्मानित किया गया।



मुख्य अतिथि के रूप मे युवा नेता अशोक राजवाल जी, कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ प्रकाश अनन्त जी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ प्रेम चंद जायसी जी प्रदेस उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी, श्री राहुल सोनवानी जी सभापति जिला पंचायत बिलासपुर, श्री त्रिलोक चंद श्रीवास जी युवा नेता कांग्रेस विधानसभा बेलतरा, वरिष्ठ पत्रकार रियाज अशरफी जी ने कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करा कार्यक्रम को सफल बनाया।

कार्यक्रम के आयोजक समिति को डॉ प्रकाश अनन्त ने आभार प्रकट किया एवं भविष्य में बेहतर आयोजन हेतु सतत प्रयासरत रहने को कहा।

Post a Comment

0 Comments