कोरबा/चैतमा(IBN-24NEWS) पुलिस सहायता केंद्र चैतमा के प्रभारी सुरेश कुमार जोगी आज होली प्रेम और आपसी होली त्यौहार प्रेम से मनाने की ग्रामीणों से अपील की गई, जनप्रतिनिधि, ग्रामीणों पत्रकारों की उपस्थिति में पुलिस सहायता केंद्र में बैठक संपन्न हुई,पुलिस सहायता केंद्र प्रभारी द्वारा ग्रामीणों से. निम्नलिखित अपील किया गया, होली में अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्यवाही की बात कही गई है, होली मे सुरक्षा का ध्यान, होली उमंग व उत्साह का त्यौहार है, झगड़े व उत्पात से इसे खराब ना करें। होली में नशे का सेवन न करें, शराब पीकर हुड़दंग ना मचाए. बिना सहमति के किसी पर जबरदस्ती रंग लगाकर उसे दुखी एवं तनाव का माहौल उत्पन्न ना करें।पक्के रंग और पेंट वार्निश का इस्तेमाल ना करें रंग खुशी देने के लिए है तकलीफ देने के लिए नहीं। अपनी होली मनाने में दूसरों की होली खराब ना करें, होली में नशीले पदार्थ का सेवन ना करें।. पानी से भरे गुब्बारों का प्रयोग ना करें।. ग्रीस एवं कांच युक्त रंगों का प्रयोग ना करें।अश्लील हरकतों एवं शब्दों का प्रयोग ना करें। परिवर्तित दुपहिया वाहन साइलेंसर (तेज आवाज निकालने वाले फटाके की तरह) का प्रयोग ना करें।बेवजह शहर में गाड़ियों में तेज आवाज में म्यूजिक चलाकर हुड़दंग ना करें। साथ त्यौहार पर . हर्बल रंगों का उपयोग करें। यातायात नियमों का पालन करें। उक्त बैठक में, अमरनाथ केवर्त, उपसरपंच सुकालू प्रजापति, डीके आदिले, राकेश शर्मा,गिरीश पारसे, कमलदुबे,हेमंत नागदेव, पुराण सिंह कंवर, अब्दुल अजीज खान, शिवनाथ सिंह ठाकुर, हनीफ खान, लक्ष्मी केवर्त, गोकुल जयसवाल, प्रताप सिंह ठाकुर, सुखदेव सिंह तंवर, अमन भारिया, रामसाय केवर्त एवं अन्य नागरिकों के बीच बैठक संपन्न हुआ।
.
0 Comments