क्राइम ख़बर : पैसे के लेनदेन मामले में दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, एक की मौत, जाँच में जुटी पुलिस।

 


कोरबा ब्यूरो चीफ़ - आशा ठाकुर की खास खबर।

कोरबा(आईबीएन-24) जिले के रजगामार चैकी अंतर्गत भुलसीडीह में पैसे के लेनदेन के मामले बड़ा खून संघर्ष हुआ है. जहां एक व्यक्ति की घायल हो गया, वही घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. आपको बता दे कि, पैसों के लेन देन को लेकर ये विवाद के दौरान यह घटना सामने आई। मारपीट की घटना में गंभीर रुप से घायल होने के बाद मृतक शैलेंद्र दीप को निजी अस्पताल में दाखिल किया गया था। पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस मामले में हत्या के साथ ही विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।


पैसों के लेन देने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि, कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की इस कदर पिटाई कर दी,कि अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामला रजगामार चैकी क्षेत्र का है जहां बीती रात ग्राम भुलसीडीह स्थित फाॅर्म हाउस में यह घटना सामने आई। बताया जा रहा है,कि फारुख और शैलेंद्र दीप अपने कुछ साथियों के साथ पुष्पेंद्र चैबे के फाॅर्म हाउस पहुंचे जहां पुष्पेंद्र चैबे के परिवार के साथ उनका विवाद हुआ। विवाद के दौरान शैलेंद्र दीप को मौके पर छोड़कर उसके साथ फरार हो गए जिसके बाद पुष्पेंद्र चैबे व उसके परिवार के शैलेंद्र की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट की घटना में बुरी तरह से घायल शैलेंद्र को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है। रजगामार चौकी प्रभारी राजेंश चंद्रवंशी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसके उपचार के दौरान मौत हो गई। फ़िलहाल मामले में अपराध दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0 Comments