महेन्द्र कुमार सिदार ब्यूरो चीफ रायगढ़।
धर्मजयगढ़(IBN 24 NEWS) छत्तीसगढ़ राज्य के राजधानी रायपुर में अनुसूचित जनजाति आयोग की वार्षिक बैठक बुलाई गई थी जो की शाहिद स्मारक भवन रायपुर में संपन्न हुआ,जिसमे राज्य के कई केबिनेट मंत्री भी सामिल हुए, जिसमे धरमजयगढ़ विधानसभा के आदिवासी युवाओं ने अपना सहभागिता निभाई जिसने महेन्द्र सिदार ब्लॉक अध्यक्ष धरमजयगढ़ (सर्व आदिवासी समाज) बीरसिंह राठिया ठाकुर देव बैगा (एडू संगम) मोहन पण्डो (ब्लॉक उपाध्यक्ष) ओमप्रकाश राठिया (कापु तहसील प्रभारी सर्व आदिवासी समाज) रायसिंह राठिया, (ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य) ऋषिकेश राठिया, (ब्लॉक कार्यकरिणी सदस्य)भारत नगसिया (ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य) शामिल हुए,
और क्षेत्र के विभिन्न आदिवासी समस्या को अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानुप्रताप सिंह और उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान जी को अवगत कराया,जैसे की वन अधिकार पट्टा एवम् कोल खनन की मुद्दा बैठक की मुख्य चर्चा रही। कुछ बिंदु पेशा कानून की संशोधन में भी विचार कर सरकार को पत्र लिखने की भी चर्चा हुई है।
0 Comments