कोरबा/हरदीबाजार (आईबीएन-24) कोरबा जिले के हरदीबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मुड़ापार में आज सुबह 9 बजे के आस पास एक जंगली हिरण आ गया , ना जाने कहा से आ गया मुड़पार बाजार के सामने जनरल स्टोर परस पैलेस के दुकान अंदर घुस गया ,जंगली हिरण करीब एक मिनट के आस पास अंदर में घुसा रहा जब एक ग्राहक दुकान में समान लेने पहुंचा तो उसकी नजर हिरण पर पड़ी और हिरण ग्राहक को देखकर के भाग गया वहा से भाग कर एक आदमी के बाड़ी में जा घुसा कुत्तों के आवाज़ से आपना जान् बचाकर भागने लगा तभी युवा पत्रकार प्रमोद कुमार बंजारे द्वारा हरदी बाज़ार थाना फोन कर एवं फॉरेस्ट विभाग सूचना दी गई फॉरेस्ट विभाग को फोन करने पर भी नही पहुंच पाई और नवापारा जंगल की ओर भाग गई इसकी पोटेज सीसी टीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है और फारेस्ट विभाग नहीं पहुँचने के कारण उसकी रेस्क्यू नही किया गया।
0 Comments