कोरबा/कटघोरा(IBN-24NEWS) सदभाव पत्रकार संघ के कटघोरा- पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक इकाई के अध्यक्ष फिरत दास महंत की 18 वर्षीय पुत्री मानसी महंत का बीते 18 फरवरी को उपचार के दौरान आकस्मित देहावसान हो गया। दुख के इस मौके पर परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ के पदाधिकारी गुरुवार 23 फरवरी को उनके निवास स्थान ग्राम मोहनपुर पहुँचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी गई।
इस दौरान स्व. मानसी के मठ स्थल पर जाकर पुष्पांजलि अर्पित कर सतलोक सिधार आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की गई। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता ने कहा की सदभाव पत्रकार संघ, संगठन के प्रत्येक सदस्य के सुख- दुख का सहभागी है तथा हमेशा रहेगा। कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने कहा की ईश्वर द्वारा रचित जीवन- मरण रचना को तो कोई बदल नही सकता, जिसके कारण बिटिया मानसी आज हम सबके बीच नही रही, किन्तु दुख की इस बेला में पत्रकार फिरत दास के साथ संगठन के समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण खड़े है। जिलाध्यक्ष कमल महंत ने भी गहरी दुख व संवेदना प्रकट की और किसी भी आवश्यकता पर निसंकोच अवगत कराने की बात शोकाकुल परिवार से कही। इस अवसर पर सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी, जिलाध्यक्ष कमल महंत, पाली ब्लाक संगठन सचिव ओम जायसवाल एवं दिवंगत मानसी के परिजन उपस्थित रहे।
0 Comments