कटघोरा : अतिक्रमणकारियों पर जिम्मेदार अधिकारी मेहरबान..."क्या अतिक्रमणकारियो से खौप खाते हैं जिम्मेदार अधिकारी?"





कटघोरा (आईबीएन-24) वार्ड नंबर 06 और 08 नँबर मोहलाईन भाठा कटघोरा ( वर्मा गली ) में आम नागरिकों को होने लगा है असुविधा नाली को ढकने के वज़ह से गटर (नाली) के गंदे पानी‌ बहने लगते हैं सड़कों पे।

अतिक्रमणकारियों के अति के वज़ह से सड़क भी होने लगे हैं संकरे। इनके द्वारा सड़क में गिट्टी,बालु, छड़ सीमेंट और मलबे को मनमाने तरीके से सड़क पर रखकर कार्य कराया जाता है। जिससे राहगीरों को पैदल चलने पर भी समस्या उत्पन्न होता है


 "मजे की बात यह कि शासकीय कर्मचारी ही है अतिक्रमण करने में लिप्त, इनको नहीं है अधिकारियों का डर।"

कई बार मोबाइल काल के माध्यम से सूचना‌ देने पर नगर पालिका अधिकारी द्वारा छोटे कर्मचारियों को भेज कर खानापूर्ति करते‌ नजर आते हैं। न ही‌ किसी‌ प्रकार कार्यवाही होता है   जिम्मेदार अधिकारियों के ऐसे हरकतों से ऐसा प्रतीत होता है कि‌ यह भी मुख दर्शक बने हैं। 


" सरकार द्वारा लाखों करोड़ों खर्च कर आम नागरिकों की सुविधा हेतु छोटे कर्मचारियों से लेकर बड़े कर्मचारी नियुक्त किए जाते हैं जिससे आम नागरिकों को किसी प्रकार का दिक्कत का सामना करना ना पड़े लेकिन यह सरकार के ऐसे कर्मचारी हैं  जिनको ए.सी. कुलर और पंखे में ही‌ बैठकर तनख्वाह से ही मतलब होता है मानो ऐसा लगता हो कि  सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाने वाले पहले व्यक्ति भी यही‌  हैं।

देखना यह है कि इन अतिक्रमणकारियों के (जो स्वयं तो शासकीय कर्मचारी है) इनके ऊपर जिम्मेदार अधिकारी द्वारा क्या एक्शन लिया जाता है।


Post a Comment

0 Comments